पाली। आने वाले 13 से 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले 10वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल पुरूष एवं 9वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा वॉलीबॉल पुरूष प्रतियोगिता के जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आजि गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमे आयोजन पूर्व सभी तैयारिया की समीक्षा की गयी आयोजन के लिये लगभग सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है व अंतिम दौर में है। जिला कलक्टर मंत्री ने आज अब तक की गयी सभी तैयारियों की समीक्षा की जिनमें पानी, बिजली, आवास, मेडिकल, भोजन, सुरक्षा, मैच रैफरी, नियंत्रण कक्ष, कार्मिको की नियुक्ति, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं का प्रभार दिया जाने व टीमों के आवास, मैचो का आयोजन रूपरेखा, भोजन, नाश्ता, पेयजल उद्घाटन समारोह व समापन समारोह में टेण्ट कुसिंया, माईक व्यवस्था, मार्च पास्ट, मैदानों की स्थिति खेल सामग्री खरीद , प्रतियोगिता के झंडे, एनसीसी व स्काउट एंड गाईड, परिवहन व्यवस्था, के लिये निर्देश दिये। प्रतियोगिता के लिये विभिन्न प्रकोष्ठ, अधिकारियो व कर्मचारियों की नियुक्ति, ट्रॉफी सभी व्यवस्थाओ की समीक्षा कर सफल आयोजन के लिये निर्दैश दिये।
13 को शुभांरभ के मुख्य अतिथि होंगे सांसद चौधरी
13 सितम्बर को आयोजन का भव्य आगाज होगा जिसमें मुख्य अतिथि सांसद पी पी चौधरी होगे व संभागीय आयुक्त भी कार्यक्रम में भाग लेंगी। साथ ही अनेक जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजंे बांगड स्टेडियम में होगा। इसके साथ ही 15 सितम्बर को बांगड स्टेडियम में ही समापन समारोह भी आयोजित होगा।
52 टीमें भाग लेंगी
प्रतियोगिता में 32 जिलों की 52 टीमे भाग लेंगी जिसमें बालीवाल की 25 व बास्केटबाल की 27 टीमें होगी। प्रतियोगिता में दो दिन मैचो का आयोजन होगा जिसमे प्रथम पारी व द्वितीया पारी में मैच आयोजित होगें। खिलाडियो के रूकने के लिये 9 स्थानों पर रूकने के लिये व्यवस्था की गयी है।
*मैच का आयोजन*
प्रतियोगिता में मैच का आयोजन बांगड स्टेडियम, पीएमश्री बांगड विधालय, रेनबो स्कूल, खेल संकुल व बांगड कॉलेज में मैच आयोजित होगें। आयोजन के लिये विभिन्न 33 प्रकार के प्रकोष्ठ बनाकर प्रभारी अधिकारियों को नियुक्ति की गयी है व जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिनमें प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी एडीएम डॉ बजरंग सिंह , सुरक्षा व्यवस्था, भोजन , आवास पेयजल ,परिवहन , साफ सफाई , चिकित्सा , रसद , सभी की ड्यूटी लगायी गयी है। इस अवसर पर बैठक में एडीएम डॉ बजरंग सिंह, एडीएम सिलिंग अश्विनी के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, सभी संबंधित प्रभारी अधिकारी व चेतन मोबारसा ,शिक्षा विभाग, रसद, चिकित्सा, खेल अधिकारी, परिवहन विभाग, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।







