सीकर। राज्य सरकार ने नगरीय निकायों में जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 15 सिंतबर से शहर चलो अभियान-2025 चलाया जायेगा। फतेहपुर नगर परिषद आयुक्त अनिता खींचड़ ने बताया कि मंगलवार को नगरपरिषद द्वारा प्री कैम्प शिविर अंबेडकर भवन सुभाष स्कूल के पास, वार्ड 21,22,23,24 48,49,50,51,52,53 में प्री-कैम्प का आयोजन किया गया, शिविर में 44 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई, सार्वजनिक पार्को की साफ-सफाई, सीवरेज सफाई, पशुओं को पकड़ने के 12 आवेदन,स्ट्रीट लाईट रिपेयर, नयी स्ट्रीट लगाने के 14 आवेदन, पेच रिपेयर, टुटे हुये फेरों कवर व कोस कनेक्शन व रिपेयर करने के लिए, सीमेन्ट कुर्सी लगाने के 13 आवेदन, कार्यालय में पेन्डिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे (69-क, कृषि भूमि), फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर, उपविभाजन-एकीकरण के 3 आवेदन, नगरीय विकास कर वसूली, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 आवेदन प्राप्त हुए। बुधवार को प्री-कैम्प वार्ड संख्या 21, 22, 23, 24, 48, 49, 50, 51, 52, 53 शिविर धोली सती में प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता रामगोपाल भादू के नेतृत्व में आयोजित किए गए है।







