best news portal development company in india

सड़क से पहले हादसा, फिर होगा इलाज,गलत साइड से आवागमन कर रहे लोग… कांग्रेस ने पुलिस-प्रशासन को किया आगाह

SHARE:

सुमेरपुर। सुमेरपुर-शिवगंज के मध्य जवाई नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत करवाकर आवागमन सुचारु करवाने की मांग काे लेकर आज बुधवार काे नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शैतान कुमार के सानिध्य में कांग्रेसजनाें ने उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में यह बताया गया कि इस वर्ष अच्छे मानसून के चलते जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंच गया और आकस्मिक 9 गेट खोलने से अधिक पानी के बहाव के चलते सुमेरपुर-शिवगंज के मध्यम स्थित जवाई नदी का पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन से अनुरोध है इस संबंध में ठोस कदम उठाकर इस क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराए। जिससे हल्के वाहनों और बाइकों का आवागमन सुचारु शुरू हो सके। इसके अलावा नेशनल हाइवे पुलिया पर अधिक आवागमन होने के कारण लोग गलत साइड से आवागमन कर रहे है, इस संबंध में पुलिस प्रशासन को निर्देश दे कर यातायात नियमों का पालन करावे ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सके। इस माैके पर नासिर खान, शंकर देवासी आदी माैजूद रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें