सिरोही। पालड़ी एम में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश करते हुए पालड़ी एम गांव में पक्षियों के लिए गगनचुंबी बहुमंजिला पक्षीघर बनकर तैयार हो गया है। गौसेवक मंगल कुमार मीणा ने बताया कि रंग-बिरंगे डिज़ाइन में बना यह पक्षी घर न केवल सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। बल्कि सैकड़ों परिंदों को सुरक्षित और स्थायी आवास भी उपलब्ध कराएगा भामाशाह मंसाराम कुम्हार धर्मपत्नी कमला देवी टांक के सहयोग से तैयार इस विशाल संरचना में दर्जनों मंजिलें बनाई गई हैं। जिनमें सैकड़ों छोटे-छोटे घरौंदे हैं। यहां कबूतर, गौरैया, तोता, मैना सहित कई तरह के पक्षी सालभर आश्रय पा सकेंगे। निर्माण के दौरान पर्यावरण प्रेमियों और युवाओं ने विशेष मेहनत कर इसे मजबूत और सुरक्षित बनाने पर ध्यान दिया। ग्रामीणों का मानना है कि यह पक्षीघर न केवल पक्षियों के संरक्षण में मददगार होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा देगा। गांव के लोग अब इसे ‘आकाश का महल’ नाम से पुकारने लगे हैं।







