जयपुर- संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आज बुधवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों की हर समस्या के लिए संवेदनशील हैं। प्रदेश में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले में गिरदावरी, विशेष गिरदावरी करवाने तथा नुकसान का आकलन करने के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिये गए है उन्होंने कहा कि खराबे का आकलन कर किसानों को नियमानुसार सहायता दी जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का राजस्व मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी सचिवों और जिला कलक्टरों द्वारा फसल खराबे का आकलन किया गया है। मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में सभी प्रभारी मंत्रियों और सचिवों की बैठक ली है। उन्होंने कहा कि खराबे की रिपोर्ट के आधार पर सहायता राशि दी जाएगी। इससे पहले विधायक लक्ष्मण राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मेड़ता में माह जून व जुलाई, 2025 में अतिवृष्टि से फसल खराबा नहीं होने से सर्वे या गिरदावरी नही करवाई गयी। वर्तमान में गिरदावरी कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य पूर्ण होने के पश्चात फसल खराबा की स्थिति पाई जाती है तो आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग द्वारा एसीडीआरएफ नोर्म्स के अनुसार आदान-अनुदान वितरण की कार्यवाही की जायेगी।







