सुमेरपुर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर चिकित्सा जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश राजपुरोहित, डॉ. महिपाल बिश्नोई, डॉ. संदीपसिंह राव, डॉ. चंद्रकांत पटेल, डॉ. सुरेश पुच्छल, डॉ. अयोध्याप्रसाद वैष्णव, डॉ. पुष्पजीतसिंह, डॉ. सुमन भाटी, डॉ. प्रिया नायक, डॉ. अनुज मोदी, डॉ. नारायण, डॉ. किरण, डॉ. लक्ष्मण तथा डॉ. कृतिकाविश्व सहित अनेक अनुभवी फिजियोथैरेपिस्टों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फिजियोथैरेपी की महत्ता को उजागर करना, आमजन को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा इस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों और तकनीकों की जानकारी साझा करना रहा। डॉ सुरेश राजपुरोहित ने बताया की फिजियोथैरेपी के माध्यम से रोगियों को दर्दमुक्त जीवन देने की महत्ता पर बल दिया एवं इसे आधुनिक चिकित्सा पद्धति का अनिवार्य अंग बताया। डॉ अयोध्यप्रशाद वैष्णव ने बताया किफिजियोथैरेपी केवल उपचार नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो न केवल बीमारियों से निजात दिलाती है, बल्कि जीवन को सक्रिय, स्वस्थ एवं संतुलित बनाती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विशेषज्ञों का सम्मान किया गया और है जाएगा।







