सुमेरपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के आराध्य विष्णु प्रिया मातेश्वरी मां महालक्ष्मी जी का जन्मोत्सव 14 सितंबर रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, आयोजन कों लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है। संतोष त्रिवेदी ने बताया कि स्थानीय कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में महालक्ष्मी श्रीमाली ब्राह्मण सेवा संस्थान साण्डेराव के बैनर तले आयोजक जब्बर दत्त विष्णु दत्त त्रिवेदी परिवार की और से 14 सितंबर रविवार को अभिजीत मुहूर्त में 108 मंत्रों उच्चारण के साथ हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर महालक्ष्मी का आव्हान किया जाएगा। शाम चार बजे अभिषेक पूजन के बाद महाप्रसाद व रात्रि में एक शाम महालक्ष्मी माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि 10 बजे महालक्ष्मी कि प्रतिमा का विशेष श्रृंगार तथा मध्य रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। दुसरे दिन सुबह गांव के मुख्य मार्गे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों के बाद महा प्रसादी के साथ अतिथियों के साथ भामाशाह परिवार का बहुमान किया जाएंगा। इस धार्मिक आयोजन कों लेकर श्रीमाली ब्राह्मण सेवा संस्थान के नेतृत्व में श्रीमाली ब्राह्मण समाज की युवा टीम तैयारियों में जुटी हुई है।







