best news portal development company in india

08 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक घर घर जाकर चलेगा कुष्ठ रोग खोजी सर्वें अभियान

SHARE:

कुष्ठ रोग खोजी सर्वें अभियान का कल से होगा आगाज

सुमेरपुर – चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए दिनांक 08 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक घर घर जाकर कुष्ठ रोग खोजी सर्वें अभियान चलाया जायेगा l कुष्ठ रोग को लेकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चुण्डावत ने बताया की सभी सेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला अस्पताल मे आशा सहयोगिनी पुरुष सामाजिक कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण आयोजित करके कुष्ठ रोग के बारे मे अवगत कराया गया है। ताकि सर्वें करते समय किसी भी व्यक्ति मे कुष्ठ रोग का सामान्य लक्षण भी दिखे तो वह निकटम सरकारी चिकित्सालय मे भेज सके जहा पर कुष्ठ रोगी का उपचार प्रारम्भ हो सकेगा। कुष्ठ रोग के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की कुष्ठ रोग जिसे वैज्ञानिक रूप से हैन्सन रोग के नाम से जाना जाता है, मानव इतिहास में सबसे अधिक गलत समझी जाने वाली और कलंकित बीमारियों में से एक रही है। यह दीर्घकालिक संक्रमण माइकोबैक्टीरियम लेप्री या माइकोबैक्टीरियम लेप्रोमैटोसिस प्रजाति के जीवाणुओं के कारण होता है। कुष्ठ रोग मुख्य रूप से त्वचा, तंत्रिकाओं, श्वसन तंत्र और आँखों को प्रभावित करता है, और इसकी मुख्य विशेषता तंत्रिका क्षति है जिसके परिणामस्वरूप गंभीर विकृति और मांसपेशियों में कमज़ोरी हो सकती है। आप सभी सर्वें टीम सदस्यों से आग्रह है की ब्यवस्थित रूप से प्रत्येक घर का सर्वें करें ताकि कोई भी व्यक्ति इस सर्वें स्क्रीनिंग से बंचित नहीं रह जावे l तथा आम जन से भी आग्रह करना चाहूंगा की आप लोग भी इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगो को जागरूक करें ताकि समाज मे कुष्ठ रोगी का सामाजिक बहिष्कार नहीं करते हुए सामाजिक संबलन प्रदान करते हुए उपचार करवाये। उपचार के लिए यह सर्वें कार्य किया जा रहा है सर्वें मे सहयोग प्रदान करें।

ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार गिरी ने बताया की कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र मे पैतालिस हजार घरों का सर्वें कार्य आठ सितंबर से इक्कीस सितंबर तक किया जायेगा l पुरे उपखण्ड क्षेत्र मे एक सौ तिरासी दो सदस्यों की टीम द्वारा सर्वें कार्य सम्पादित किया जायेगा तथा सर्वें कार्य के सुपरविजन हेतु सैतीश सुपरवाइजर बनाये गए है जो की सर्वें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर कुष्ठ रोग के लक्षण से ग्रासित ब्यक्तिओ का इलाज हेतु उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर करके जांच करवाने का कार्य सम्पादित करेंगे। इस मानवीय संकल्पओ से परिपूरित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आप सभी गणमान्य नागरिकों से निवेदन है की समाज मे इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाते हुए सर्वे कार्य मे सहयोग प्रदान करावे ताकि कोई भी कुष्ठ रोगी छूटे नहीं l कुष्ठ रोग का छः माह मे उपचार पूर्ण होने पर कुष्ठ रोग से मुक्त घोषित किया जाता है ऐसे कुष्ठ रोग से मुक्त घोषित व्यक्तियों को ‘मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना’ के तहत पंद्रह सौ रूपये प्रति माह पेंशन मिलती है, ताकि कुष्ठ रोग से मुक्त घोषित व्यक्ति का सामाजिक जीवन अच्छा बन सके l कुष्ठ रोग कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बिंजा राम मीणा नवरंग सैनी राजेंद्र सिंह भाटी ने विशेष प्रशिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी टीमों को दक्षता के साथ प्रशिक्षित किया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें