कोटपूतली-बहरोड़ l राज्यमंत्री राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने रविवार को श्रीमति पानादेवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटपूतली में छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, एडीएम ओमप्रकाश सहारण व एसडीएम बृजेश चौधरी भी मौजूद रहें। प्रभारी मंत्री ने विधिवत भूमि पूजन एवं पूजा अर्चना कर बजट घोषणा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए घोषित छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विशेषकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। विधायक की अनुशंसा पर निर्मित 50 बैड का यह छात्रावास क्षेत्र के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है और समाज के वंचित व अभावग्रस्त तबको के कल्याण हेतु बजट की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के कई प्रयास किए जा रहे है, महिलाऐं शिक्षित व आत्मनिर्भर होगी तो मजबूज राष्ट्र का निर्माण होगा। विधायक कोटपूतली हंसराज पटेल ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की आवश्कताओं के मद्देनजर व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री से छात्रावास के निर्माण हेतु अनुशंषा की थी। उन्होंने क्षेत्र की मांग को बजट में घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे जिले के पिछड़े व वंचित वर्गों की बालिकाओं को नि:शुल्क सुविधायुक्त छात्रावास का लाभ मिलेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. पी. गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र की अनेकों बालिकाएँ जो उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत है, वे रहन-सहन की उचित व्यवस्था न होने व अभावो के कारण स्कूली शिक्षा के पश्चात ड्रॉपआउट हो जाती है जिससे उच्च शिक्षा में राजस्थान की प्रगति दर प्रभावित होती है। कन्या महाविद्यालय परिसर में स्थित यह छात्रावास उन्हे अध्ययन के साथ-साथ एक उचित परिवेश देगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन, कार्यकारी एजेन्सी कृषि विपणन बोर्ड के अभियन्ता अखिलेश मिश्रा, सहायक अभियन्ता महेश मीणा, कनिष्ट अभियन्ता राकेश कुमार तथा जनप्रतिनिधि जयराम सरपंच सहित आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विमल कुमार यादव ने किया ।







