सुमेरपुर। साण्डेराव नगर सहित आस-पास के गांवो में रिमझिम बारिश के बाद शनिवार को रसागर में शेषनाग शैय्या पर शयन करने वाले भगवान विष्णु का आव्हान कर अनंत चौदस पर 16 वर्ष तक पुरूषों द्वारा किए जाने वाले व्रत का उद्यापन करने के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान विभिन्न गांवों में भी पंडितो द्वारा हरि विष्णु भगवान का आव्हान करने के साथ अनंत चतुर्दशी की कथा का श्रवण करवाया गया। जिसमें कृष्ण के कहे अनुसार पांडवो ने अपने 12 वर्ष के अज्ञातवास के दौरान तथा उसके बाद पूरे 16 वर्ष तक अनंत चतुर्दशी का व्रत धारण कर विधि विधान के साथ उद्यापन के बारे में बताया गया। इसी कडी में मंगलवार को पंडित विशाल दवे के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मेवाड़ा हाउस में विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद अनंत चतुर्दशी की कथा श्रवण करवाई इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। देसुरी में प्रकाश सिध्दावत मेवाड़ा परिवार द्वारा अंनत चतुर्दशी का उद्यापन श्रद्धापुर्वक किया गया। गांवों में विभिन्न मंदिरों व आश्रमों पर अंनत भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई साथ ही श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कर अनंत सुत्र बांधा। कहीं जगहों पर अंनत चतुर्दशी का उद्यापन पंडित विशाल दवे द्वारा विधी विधान के साथ किया गया। हरिओम आश्रम रामनगर में संत मनसुख हिरापुरी महाराज के सानिध्य में भगवान विष्णु की विषेश पूजा अर्चना के बाद अंनत कथा का वाचन किया गया।आरती के बाद श्रद्धालुओं को हरि विष्णु की पूजाकर रक्षा सुत्र बांधा गयाश्रद्धालुओं ने भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।







